मुंबई: बेहतरीन फॉर्म चल रहे भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को मंगलवार को घुटने की सर्जरी कराने की सलाह दी गई है. उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें सीजन के मैच में दाएं घुटने में चोट लग गई थी. नेहरा को 15 मई को किंग्स इलेवन के खिलाफ हुए मैच में चोट लगी थी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नेहरा को लंदन स्थिति हड्डियों के डॉक्टर एंड्र विलियम्स के पास भेजा था, जिन्होंने नेहरा को दाएं घुटने की सर्जरी कराने की सलाह दी है.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "बीसीसीआई की स्वास्थय टीम ने तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के दाएं घुटने में चोट लगने की पुष्टि की. बीसीसीआई की स्वास्थय टीम की जांच और मूल्यांकन के बाद टीम ने नेहरा को एंड्र विलियम्स के पास भेजा था. विलियम्स ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है."
चोट के कारण वे आगामी जिम्बाबे और वेस्टइंडिज दौरे से भी बाहर हो गए हैं. नेहरा अपने करियर के अंतिम चरण में हैं. ऐसे उनके चोटिल होने से निश्चित तौर पर उनके खेल पर नाकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. नेहरा ने आईपीएल के इस सीजन में आठ मैच खेलकर 9 विकेट लिए थे. वहीं पिछले सीजन में नेहरा ने 16 मैच खेलकर 22 विकेट हासिल किए थे.