नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद विश्व भर के क्रिकेट फैन्स को बीसीसीआई की तरफ से एक नया तोहफा मिल सकता है. इस टी-20 लीग की अपार सफलता के बाद बीसीसीआई अब देश के बाहर मिनी आईपीएल का आयोजन कर सकती है. खबरों की मानें तो सितंबर में अमेरिका में 'मिनी आईपीएल' का आयोजन किया जा सकता है.
सितंबर एक ऐसा महीना है जिसमें टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले किसी भी देश का कोई तय कार्यक्रम नहीं है और इस समय को बीसीसीआई क्रिकेट को दूसरे देशों में प्रचलित करने में इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि बीसीसीआई को अपनी इस खास योजना में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से बात करनी होगी जो उसी समय अंतरराष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट करना चाहता है.
आपको बता दें कि चैंपियन्स लीग के खत्म होने के बाद पिछले साल भी मिनी आईपीएल की योजना थी, लेकिन बढ़ते विवाद और कानूनी लड़ाई के चलते बीसीसीआई इसे आयोजित नहीं करवा पाया था.
दूसरी तरफ आईसीसी अपने उस फैसले पर पुनर्विचार करने जा रही है जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप दो साल के अंतराल की बजाए हर चार साल में करवाने का फैसला लिया था.
आईसीसी सितंबर विंडो में यह टूर्नामेंट हर दो साल में ही करवाने का विचार कर रही है. ऐसे में हर साल मिनी आईपीएल को इससे झटका लग सकता है.