Hashmatullah Shahidi: लखनऊ में 2023 वर्ल्ड कप के 34वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से शिकस्त दी. इस विश्व कप में अफगानिस्तान की सात मैचों में यह चौथी जीत है. इसके साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीद भी और बढ़ गई है. नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बाद अफगान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी इमोशनल हो गए. आइये जानें अफगानिस्तान की चौथी जीत के बाद कप्तान ने क्या कुछ कहा. 


अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में लगातार तीसरी बार रनों का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है. मैच के बाद अफगान कप्तान से पूछा गया गेंदबाजी अच्छी की या रन चेज़? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं कहूंगा दोनों. हमने अच्छी गेंदबाजी की और लक्ष्य का पीछा भी अच्छे से किया. यह तीसरी बार है जब हमने लक्ष्य का पीछा किया. खासकर इस विश्व कप में. हम स्थिति के अनुसार खेल रहे हैं और टीम के लिए उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं."


वहीं नबी को लेकर हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, "वह (मोहम्मद नबी) एक विशेष खिलाड़ी हैं. जब भी टीम को उनकी जरूरत होती है तो वह रास्ता दिखाते हैं. हम सभी बहुत एकजुट हैं, हम सभी जीत का आनंद ले रहे हैं और सभी टीम के बारे में सोच रहे हैं."


सेमीफाइनल की संभावनाओं को लेकर अफगान कप्तान ने कहा, "हम सेमीफाइनल में जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अगर हम ऐसा कर पाते हैं तो यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. मैंने तीन महीने पहले अपनी मां को खो दिया था, इसलिए मेरा परिवार दुख में है, इसलिए यह पहले हमारे देश के लिए और फिर मेरे लिए भी एक बड़ी उपलब्धि होगी."


ऐसा रहा मैच का लेखा-जोखा


लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 179 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर बेहद आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस विश्व कप में अफगानिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत है. अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो रहे कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह. दोनों ने अर्धशतक जड़े. रहमत शाह ने 52 रन बनाए, वहीं शाहिदी 56 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले गेंदबाजी में मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने कमाल किया था. 


यह भी पढ़ें-


NED vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी इस गलती से हारा नीदरलैंड्स, जानें क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट