Naveen Ul Haq On Sweet Mango Story: आईपीएल 2023 में विराट कोहली और नवीन उल हक की मैदान पर हुई बहस खूब चर्चओं में रही थी. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले अफगानी तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक और आरसीबी के विराट कोहली के बीच 01 मई, 2023 को LSG और RCB के बीच खेले गए मुकाबले में जुबानी जंग देखने को मिली थी. इस मैच के कुछ दिन बाद नवीन ने सोशल मीडिया पर स्टीव मैंगों की एक स्टोरी शेयर की थी, जिसको लोगों ने विराट कोहली से जोड़ा था. 


अब नवीन उल हक ने इस स्टोरी को लेकर खुसासा किया है. नवीन ने ये स्टोरी विराट से बहस के कुछ दिन बाद लगाई थी, जब आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी आरसीबी के विराट कोहली पहले ही ओवर मे आउट हो गए थे, जिसके बाद नवीन ने सोशल मीडिया पर 'स्टीव मैंगो' की स्टोरी साझा की थी. 


अब नवीन ने इस स्टोरी के लेकर बताया कि उससे विराट कोहली का कोई ताल्लुक नहीं था. लखनऊ सुपर जायंट्स के ज़रिए शेयर की गई वीडियो मे नवीन ने कहा, “मैं तीन चार दिन से मैंगो खाने के लिए बोल रहा था. मैंने धवल भाई (एलएसजी टीम लॉजिस्टिक्स) से बताया कि मैं आम खाना चाहता हूं और उस रात वो खुद मैंगो लेकर आए थे. इसलिए मैं स्क्रीन के सामने बैठकर आम खा रहा था. वहां कोई तस्वीर या और कुछ (कोहली की) नहीं था, स्क्रीन पर मुंबई इंडियंस का प्लेयर था. मैंने सिर्फ ‘स्टीव मैंगो’ लिखा और लोगों ने उसका कुछ और ही मतलब निकाला.”






वनडे वर्ल्ड कप में हुआ कोहली-नवीन का पैचअप 


हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली और नवीन उल का पैचअप हो गया था. टूर्नामेंट मे भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर, बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. इसी मैच के दौरान मैदान पर दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाते हुए पैच अप किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: रायपुर के चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलियाई फैन ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे, वीडियो वायरल