Pakistan Cricket: पाकिस्तान में हर रोज कोई नई मुसीबत सामने आना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला तथ्य सामने आया है. युवा क्रिकेटर नसीम शाह ने क्रिकेट टीम में असुरक्षा की भावना का जिक्र करते हुए बहुत बड़ा खुलासा किया है. आपको याद दिला दें कि नसीम शाह पिछले साल कंधे की चोट के कारण वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. अब उन्होंने बताया है कि टीम में अपनी जगह खो देने के डर से सीनियर खिलाड़ी अपने शरीर को आराम देने तक के लिए ब्रेक नहीं लेना चाहते.


पाकिस्तान क्रिकेट टीम में डर का माहौल है


नसीम शाह ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया, "मैं सच कहूं तो सीनियर खिलाड़ी जानते हैं कि उनके शरीर को आराम की जरूरत है, फिर भी वो ऐसा करने से डर रहे हैं. पाकिस्तानी टीम में परिस्थितियां ऐसी हैं कि अगर कोई नया खिलाड़ी आकर एक या दो मैचों में अच्छा करके दिखाता है तो वो परमानेंट तरीके से आपकी जगह ले सकता है. ये डर का माहौल खिलाड़ियों को आराम लेने से रोक रहा है क्योंकि उन्हें डर है कि ब्रेक लेने से उनका करियर यहीं समाप्त हो सकता है."


नसीम शाह ने यह भी बताया कि अगर कोई खिलाड़ी कहता है कि उन्हें आराम की जरूरत है और पूरी तरह फिट महसूस नहीं कर पा रहे हैं तब उनकी टीम के प्रति निष्ठा पर सवाल उठाए जाने लगते हैं. नसीम के अनुसार फिजियो, गेंदबाजी कोच ट्रेनर को तय करना चाहिए कि किस खिलाड़ी को सीरीज में कितने मैच खेलने चाहिए.


PSL में वापसी कर चुके हैं नसीम शाह


नसीम शाह चोट से उबरने के बाद मैदान में वापसी कर चुके हैं और PSL 2024 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेल रहे हैं. नसीम ने अभी तक इस सीजन में 10 मैच खेलते हुए 15 विकेट चटकाए हैं और खास बात यह है कि उनकी टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. 18 मार्च को मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच PSL 2024 का फाइनल कराची में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें:


'पूरी जिंदगी धोनी का कर्जदार रहूंगा...', जानिए माही को लेकर ऐसा क्यों बोले अश्विन