पाकिस्तान के 16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. नसीम ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया टीम के घातक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी आउट कर दिया जिसके बाद टेस्ट करियर का पहले विकेट मिलने के रूप में वो खुशी मना रहे थे लेकिन तभी अंपायर ने उसे नो गेंद दे दिया.


शाह इससे पहले भी कई बार नो बॉल डाल चुके थे. तो वहीं वॉर्नर वाली गेंद भी पूरी तरह से नो थी. कुछ ऐसा ही मैच के पहले दिन भी देखने को मिला था जिसपर अब विवाद भी हो रहा है. इस दौरान पैट कमिंस ने मोहम्मद रिजवान का विकेट लिया था.

वॉर्नर को ये जीवनदान ऑस्ट्रेलिया के पहले इनिंग्स के 27वें ओवर में मिला. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर इस दौरान 56 रनों पर बल्लेबाजी कर रहा था. इससे पहले शाह बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे और 140 की रफ्तार हर गेंद डाल रहे थे. लेकिन कुछ गेंदे में इसमें नो भी हो रही थी.


शाह ने अपने डेब्यू मैच में 12 गेंदों में 7 रनों की पारी खेली तो वहीं मिचेल स्टार्क को हैट्रिक को रोका और उन्हें चौका भी मारा.