Mumbai Indians Franchise Won 9th Title Across The Globe: वर्ल्ड क्रिकेट में फ्रेंचाइजी क्रिकेट की शुरुआत हुए 1 दशक से भी अधिक का समय बीत चुका है. पिछले 5 सालों में अलग-अलग देशों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट की शुरुआत काफी तेजी से देखने को मिली है. इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी टीमों का स्वामित्व रखने वाली टीमों ने अलग-अलग देशों में भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कदम रखा. इसमें अब तक मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी सबसे अधिक सफल रही है.


अमेरिका में शुरू हुई मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली टीम एमआई न्यूयॉर्क ने अपने नाम किया. इसी के साथ अब वैश्विक स्तर पर मुंबई इंडियंस की टीम फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कुल 9 खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसमें उन्होंने सर्वाधिक 5 बार आईपीएल में अब खिताब को जीता है.


मुंबई इंडियंस टीम के कई अहम खिलाड़ी उनके लिए विभिन्न टी20 लीग्स में खेलते हैं. इसमें प्रमुख तौर पर कायरन पोलार्ड का नाम शामिल है. मुंबई इंडियंस ने अपना पहला टी20 खिताब साल 2011 में चैंपियंस लीग टी20 के रूप में जीता था. इसके बाद 2103 में टीम ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और इसी साल दूसरी बार मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग खिताब जीता.


विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के खिताब को भी किया अपने नाम


पुरुष ही नहीं बल्कि महिला फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी मुंबई इंडियंस की बादशाहत देखने को मिली जब उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के खिताब को अपने नाम किया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस महिला टीम ने दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम को हराते हुए खिताब को अपने नाम किया था. अब तक मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने वैश्विक स्तर पर 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने के साथ 2 बार चैंपियंस लीग और 1-1 बार विमेंस प्रीमियर लीग और मेजर क्रिकेट लीग के खिताब को अब तक जीता है.


 


यह भी पढ़ें...


Indian Team: भारतीय फैंस के लिए आई अच्छी खबर, पूरी तरह फिट हुए जसप्रीत बुमराह, अभ्यास मैच में डाले 10 ओवर