International League T20: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) की अपनी टीम एमआई अमीरात (MI Emirates) के लिए कोचिंग स्टाफ का एलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड (Shane Bond) को एमआई अमीरात के हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई है. बॉन्ड के साथ-साथ पार्थिव पटेल, विनय कुमार, जेम्स फ्रेंकलिन और रॉबिन सिंह को भी अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं.


पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को बल्लेबाजी कोच, पूर्व भारतीय गेंदबाज विनय कुमार को गेंदबाजी कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स फ्रेंकलिन को फील्डिंग कोच बनाया गया है. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह को फ्रेंचाइजी का जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया है.






मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच से बॉन्ड
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड इससे पहले IPL में मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच थे. उन्होंने अपने प्रमोशन पर कहा है, 'एक नई टीम बनाना हमेशा बेहद उत्साहजनक होता है. मैं मुंबई इंडियंस की लीगेसी को आगे बढ़ाने और खेल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए अपने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करूंगा.'


SA T20 के साथ-साथ शुरू हो सकती है ILT20 
इंटरनेशनल लीग टी20 अगले साल जनवरी से शुरू होने के आसार हैं. अभी तक इसका पूरा शेड्यूल सामने नहीं आया है लेकिन संभव है कि यह साउथ अफ्रीका टी20 फ्रेंचाइजी लीग के साथ-साथ खेली जाएगी. SA T20 भी जनवरी से मार्च के बीच आयोजित होगी. बता दें कि इसी वक्त पाकिस्तान प्रीमियर लीग भी खेली जाती है.


यह भी पढ़ें...


Roger Federer Retirement: सबसे ज्यादा विंबलडन टाइटल से लेकर सबसे लंबे वक्त तक नंबर-1 रैंकिंग, ये हैं रोजर फेडरर के 10 बड़े रिकॉर्ड


Roger Federer Earnings: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-7 एक्टिव प्लेयर्स में शामिल हैं फेडरर, 8700 करोड़ से ज्यादा है कुल आमदनी