MI vs RCB Head To Head: वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत के इरादे से उतरेगी. लेकिन हार्दिक पांड्या की टीम के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराना आसान नहीं होगा. दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि पिछले 5 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 4 बार हराया है, लेकिन मुंबई इंडियंस महज 1 बार जीतने में कामयाब रही है. हालांकि, ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई इंडियंस को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने हार के सिलसिले को तोड़ा.


ओवरऑल आंकड़ें मुंबई इंडियंस के बेहतर, लेकिन...


आंकड़ें बताते हैं कि अब तक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 32 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें मुंबई इंडियंस ने 18 बार बाजी मारी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 14 दफा जीत मिली. इस तरह ओवरऑल आंकड़ों में जरूर हार्दिक पांड्या की टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन पिछले 5 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दबदबा रहा है. लिहाजा, आज देखना मजेदार रहेगा कि वानखेड़े में किस टीम को कामयाबी मिलती है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली आईपीएल टाइटल का इंतजार


फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहली आईपीएल टाइटल का इंतजार कर रही है, लेकिन मुंबई इंडियंस रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3 बार फाइनल तक जरूर पहुंची है, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. अब तक मुंबई इंडियंस 6 बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है, जिसमें 5 बार टाइटल जीतने में कामयाब रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2009 के अलावा 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची. मुंबई इंडियंस की बात करें तो यह 2010 के अलावा 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल, जानिए लेटेस्ट अपडेट


MI vs RCB: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के सामने RCB की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI