Mumbai Indians Poster: आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. इस ऑक्शन के लिए सारी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन से पहले एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर, बैटिंग कोच कॉयरन पोलार्ड और लसिथ मलिंग नजर आ रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हैं. इससे पहले वह राजस्तान रॉयल्स टीम की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे. हालांकि, आईपीएल में लसिथ मलिंग लंबे वक्त मुंबई इंडियंस के साथ बतौर खिलाड़ी जुड़े रहे.


'हम शॉपिंग के लिए दुबई जा रहे हैं...'


मुंबई इंडियंस ने फोटो के साथ लिखा है- हम शॉपिंग के लिए दुबई जा रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






हार्दिक पांड्या एक बार फिर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े...


वहीं, पिछले दिनों हार्दिक पांड्या एक बार फिर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े. दरअसल, आईपीएल 2022 और आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. हालांकि, इससे पहले वह आईपीएल 2015 से आईपीएल 2021 तक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए खेल चुके हैं. मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन से पहले जोफ्रा आर्चर समेत कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड किया. बहरहाल, अब सारी टीमें 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन में नजर आएंगी. इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी.


ये भी पढ़ें-


Ganguly on Virat: सौरव गांगुली का कोहली पर बड़ा खुलासा, कहा- मैंने उन्हें कप्तानी से नहीं हटाया, मैंने कहा था कि अगर...


Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की 18 हफ्तों तक टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी! BCCI और NCA ने तैयार किया स्पेशल प्रोग्राम