MI vs GT Playing XI & Pitch Report: आज के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी, जबकि गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे.


वहीं, अब तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का 4 बार आमना-सामना हुआ है. मुंबई इंडियंस ने 2 मैचों में बाजी मारी है. जबकि गुजरात टाइटंस को 2 मैचों में जीत मिली है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुबंई इंडियंस का सर्वाधिक स्कोर 218 रन रहा है. जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस का सर्वाधिक स्कोर 233 रन है.


गेंदबाजों के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें!


इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 10 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 6 बार जीत मिली है. जबकि 4 बार रनों का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अकसर बड़े स्कोर बनते हैं. इस मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान होता है. हालांकि, इसके अलावा पिच से गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. खासकर, शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाज चुनौती बन सकते हैं.


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-


रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह.


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-


शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद.


बताते चलें कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेंगे. पिछले दिनों रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था. वहीं, शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की अगुवाई करेंगे.


ये भी पढ़ें-


'17 ओवर के बाद पेट में तितलियाँ...', रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद क्या बोले KKR के कप्तान?


RR vs LSG: ऐसी हो सकती है राजस्थान और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन