नई दिल्ली: 21 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में आईपीएल सीजन-10 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पुणे सुपरजाइंट को 1 रन से मात देते हुए तीसरी बार चैंपियन बनी. मुंबई की इस जीत पर जश्न सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. 



 



मुंबई के इस जीत पर वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के पूर्प चैंपियन और COO ट्रिपल एच ने ट्वीट कर बधाई दिया. ट्रिपल एच ने ट्वीट कर कहा, "मुंबई इंडियंस को आईपीएल चैंपियन बनने पर बधाई. डब्ल्यूडब्ल्यूई मुंबई इंडियंस के लिए एक खास तोहफा भेज रही है.





 



आपको बता दें कि ट्रिपल एच मुंबई इंडियंस के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की चैपियनशिप बेल्ट भेज सकती है. इससे पहले भी डब्ल्यूडब्ल्यूई ने 2016 में क्लीवलैंड कैवेलियर्स को NBA का खिताब जीतने पर चैंपियनशिप बेल्ट भेजी चुकी है जिस पर टीम का लोगो लगा हुआ था. 





 



फाइनल मैच में मुम्बई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था. अजिंक्य रहाणे (44) और कप्तान स्मिथ (51) की उम्दा पारियों के बावजूद पुणे की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी.