MS Dhoni Jharkhand Tennis Championship: पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का जलवा टेनिस कोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) टेनिस चैंपियनशिप 2022 का खिताब जीत लिया है. इस टूर्नामेंट में पूर्व भारतीय कप्तान के जोड़ीदार सुमीत कुमार बजाज (Sumeet Kumar Bajaj) थे. महेन्द्र सिंह धोनी और सुमीत कुमार बजाज की जोड़ी ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन टेनिस चैंपियनशिप 2022 का डबल्स खिताब जीत लिया है.


फाइनल मैच में खनैया-रोहित की जोड़ी को हराया


महेन्द्र सिंह धोनी और सुमीत कुमार बजाज की जोड़ी ने फाइनल मैच में खनैया-रोहित की जोड़ी को हराकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन टेनिस चैंपियनशिप 2022 का डबल्स खिताब जीता. दरअसल, पिछले दिनों खराब रोशनी के कारण खेल पूरा नहीं हो सका था. हालांकि, जब खराब रोशनी की वजह से खेल रोका गया था, उस वक्त महेन्द्र सिंह धोनी और सुमीत कुमार बजाज की जोड़ी 6-2 से आगे चल रही थी. वहीं, खराब रोशनी के कारण बाकी बचे 2 सेट का खेल आज पूरा किया गया.


कंट्री क्रिकेट क्लब ने किया टूर्नामेंट का आयोजन


गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट रांची में कंट्री क्रिकेट क्लब (Country Cricket Club) द्वारा आयोजित किया गया था. वहीं, यह पहली बार नहीं है जब पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टेनिस कोर्ट पर अपना जलवा दिखाया है. इससे पहले भी पूर्व भारतीय कप्तान सुमीत कुमार बजाज (Sumeet Kumar Bajaj) तीन टेनिस मैच जीत चुके हैं. दरअसल, टेनिस खेलना महेन्द्र सिंह धोनी को काफी पसंद है. उन्हें रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर (JSCA International Stadium Complex) में अक्सर टेनिस खेलते देखा जा जाता है.


ये भी पढ़ें-


Women’s T20 Challenger: टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में नहीं दिखाई देंगी हरमनप्रीत, पूमन समेत जानें किसे मिली कप्तानी


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सैमसन समेत ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं कोहली की जगह, जानें कैसे