MS Dhoni Video: पिछले हफ्ते पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीरों पर आई मालदीव के मंत्रियों की कुछ टिप्पणियों पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत सरकार ने जहां इस मामले में देश में मालदीव के राजनयिक को तलब किया है वहीं सोशल मीडिया पर हर भारतीय इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. क्रिकेटर्स भी इनमें पीछे नहीं रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग से लेकर इरफान पठान तक, कई क्रिकेटर्स ने भारत और पीएम मोदी के इस अपमान को लेकर निराशा जाहिर की है. इन सब के बीच एमएस धोनी का एक पुराना वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो इस विवाद पर पूरी तरह फिट बैठ रहा है.


सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स पीएम मोदी पर मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणी को शर्मनाक बता रहे है. यूजर्स भारतीयों से पर्यटन के लिए मालदीव की बजाय भारत में ही अलग-अलग खूबसूरत स्थलों को चुनने का आग्रह किया है. भारत की कई बड़ी शख्सियतें भी मालदीव की जगह भारत को एक्सप्लोर करने की सलाह दे रही हैं. इसी क्रम में धोनी के पुराने वीडियो को शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में धोनी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह अब सबसे पहले पूरे भारत में घुमना चाहते हैं.


धोनी इस वीडियो में कह रहे हैं, मैंने सफर तो बहुत किया लेकिन छुट्टियां मनाने के मकसद से नहीं. क्रिकेट खेलने के दिनों में मैं अलग-अलग देशों में जरूर गया लेकिन मैंने ज्यादा कुछ देखा नहीं क्योंकि क्रिकेट पर ही फोकस रहता था. मेरी पत्नी को सफर पसंद है. तो अब मेरा प्लान है कि हमें वक्त मिल रहा है तो हम यात्राएं करें. हम भारत को देखने से ही अपनी यात्रा शुरू करना चाहते हैं. हमारे यहां कई खूबसूरत जगह हैं. तो मैं कहीं और जाने से पहले इन्हें देखना चाहूंगा.






सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स धोनी के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि मालदीव की जगह पहले भारत के पर्यटन स्थलों को घूमें. धोनी भी यही कह रहे हैं.


क्या है विवाद?
पीएम मोदी ने चार जनवरी को लक्षद्वीप के दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसके बाद लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया था कि अब भारतीयों को मालदीव नहीं, लक्षद्वीप जाना चाहिए. यह टॉपिक सोशल मीडिया पर ट्रेंड पर चल रहा था. इसी दौरान मालदीव में मुइज़्ज़ू सरकार में मंत्री मरियम शिउना ने कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. यहां उन्होंने पीएम मोदी का मजाक भी बनाया था. इसके अलावा वे लक्षद्वीप का भी मजाक बनाते नजर आई थीं. उनके बाद मालदीव के नेता मालशा शरीफ और महजूम माजिद ने भी कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किए थे. इसी को लेकर भारत में मालदीव को लेकर गुस्सा है.


यह भी पढ़ें...


KL Rahul: रोहित-विराट के बाद केएल राहुल की भी होगी टी20 टीम में वापसी? इस तरह खुल सकता है दरवाजा