MS Dhoni Dance: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भले ही भारतीय टीम से दूर हो गए हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी उनसे दूर नहीं हुए हैं. दो साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी से अक्सर भारतीय खिलाड़ी मिलते रहते हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या भी धोनी से मिले और इस दौरान दोनों ने डांस भी किया. मशहूर रैपर बादशाह अपना मशहूर काला चश्मा गाना गा रहे थे जिस पर धोनी और हार्दिक ने कदम थिरकाए और अब इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


वीडियो में देखा जा सकता है कि बादशाह अपने गाने का रैप गा रहे हैं और धोनी तथा हार्दिक इस पर नाच रहे हैं. इन दोनों के साथ हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या भी मौजूद दिखाई दिए. धोनी का इस तरह नाचते हुए वीडियो जल्दी देखने को नहीं मिलता है और यही कारण है कि अब उनके इस डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


दोबारा भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं धोनी


धोनी संभवतः अपना आखिरी आईपीएल खेलने वाले हैं और इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से जोड़ा जा सकता है. इस बार का आईपीएल होम और अवे फॉर्मेट में वापसी करेगा और धोनी को चेन्नई में खेलने का मौका मिलेगा. धोनी लगातार कहते आए हैं कि वह चेन्नई में खेलकर ही आईपीएल से संन्यास लेना चाहते हैं. इस बार धोनी की इच्छा पूरी होने वाली है तो वह आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. 


भारतीय टीम के आईसीसी इवेंट्स में लगातार फेल होने के कारण अब बीसीसीआई तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान को वापस लाने की कोशिश में है. धोनी को टी20 टीम के साथ जोड़ा जा सकता है ताकि आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया जा सके. 






ये भी पढ़ें:


IND vs NZ: सैमसन-शार्दुल को बाहर करने पर दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, आशीष नेहरा ने ठहराया गलत