IND Vs ENG 3rd Test Match: इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम मेलबर्न को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने का नया इतिहास रचेगा. मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता है. मेलबर्न में 1 लाख दर्शकों की क्षमता है.


मोटेरा स्टेडियम वैसे तो 1982 में बना था. लेकिन 2016 के बाद इसे दोबारा बनाने का काम किया गया. पिछले साल मोटेरा स्टेडियम दोबारा बनकर तैयार हुआ है. मोटेरा स्टेडियम को पूरी तरह से आधुनिक तरीके से तैयार तो किया गया है. इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की जगह के अलावा चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं.


मोटेरा स्टेडियम की मुख्य खूबियां




  • मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

  • ये स्टेडियम 63 एकड़ में बना है. स्टेडियम में चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं.

  • यहां इनडोर और आउटडोर दोनों प्रैक्टिस की सुविधा है.

  • यहां का ड्रेनेज सिस्टम इतना आधुनिक है कि बारिश बंद होने के आधे घंटे बाद ही मैच शुरू हो सकता है.

  • देश का ऐसा पहला स्टेडियम है जहां खास तरह की LED लाइट भी लगाई गई है.


पांच साल में दोबारा तैयार हुआ स्टेडियम


मोटेरा स्टेडियम पर अब तक 12 टेस्ट खेले गए हैं. इन 12 में से 4 मैचों में भारत को जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा. 6 मैच ड्रॉ रहे हैं. इसके अलावा इस मैदान पर खेले गए 16 वनडे में से भारत को 7 में जीत मिली है और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.


बता दें कि 2016 में इस स्टेडियम को तोड़कर दोबारा बनाने का काम शुरू हुआ. पांच साल में तैयार किए गए इस स्टेडियम में 750 से 800 करोड़ रुपये का खर्च आया है.


IND Vs ENG: बुमराह की होगी Playing 11 में वापसी, दोनों टीमों में देखने को मिलेंगे बड़े बदलाव