Most Wicket For India In World Cup: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लिए. इस तरह जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए. दरअसल, अब तक वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह 26 विकेट ले चुके हैं. वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. पहली बार जसप्रीत बुमराह भारत के लिए वर्ल्ड कप 2019 में खेले. वहीं, भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में जवागल श्रीनाथ और जहीर खान टॉप पर हैं.


इन गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट


भारत के लिए वर्ल्ड कप में जवागल श्रीनाथ और जहीर खान ने 44-44 विकेट झटके. वहीं, इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले तीसरे नंबर पर हैं. अनिल कुंबले के नाम वर्ल्ड कप मैचों में 31 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप मैचों में 31 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम 28 विकेट दर्ज हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह 26 विकेट ले चुके हैं. जसप्रीत बुमराह के बाद मनोज प्रभाकर का नंबर है. मनोज प्रभाकर ने वर्ल्ड कप मैचों में 24 विकेट झटके.


ऐसा रहा भारत-पाकिस्तान मुकाबला का हाल


वहीं, भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम के सामने 192 रनों का लक्ष्य है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा को 2-2 कामयाबी मिली. अब तक भारत और पाकिस्तान ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. जबकि पाकिस्तानी टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. हालांकि, दोनों टीमों के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: रोहित शर्मा की वाइफ ऋतिका सजदेह संग मैच देखती नजर आईं अनुष्का शर्मा, देखें वायरल तस्वीरें


IND vs PAK: अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप... बाबर-रिजवान जमे, लेकिन फिर कैसे पाकिस्तानी टीम 191 रनों पर सिमट गई? जानें वजह