Most sixes for India in ODIs in 2023: वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा लगातार भारतीय टीम को तूफानी शुरूआत दे रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने 9 मैचों में 55.89 की एवरेज से 503 रन बनाए हैं. वहीं, इस साल वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. छक्के लगाने के मामले में बाकी बल्लेबाज रोहित शर्मा के आसपास भी नहीं है. रोहित शर्मा और बाकी बल्लेबाजों के बीच काफी बड़ा फासला है.


कोई नहीं है रोहित शर्मा के आसपास...


आंकड़े बताते हैं कि अब तक इस साल रोहित शर्मा ने 60 छक्के जड़े हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर काबिज हैं. शुभमन गिल ने 38 छक्के लगाए हैं. इस तरह रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 22 छक्कों का अंतर है. इसके बाद श्रेयस अय्यर 23 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. जबकि विराट कोहली 22 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं. यानि, आंकड़ों से साफ पता चलता है कि छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा बाकी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं.






भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी


वहीं, इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ने अपने सारे 9 लीग मुकाबले जीते. भारतीय टीम 9 मैचों में 18 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाना है.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: 'विराट कोहली की गेंदबाजी काबिलेतारीफ; भारतीय गेंदबाजी पर बॉलिंग कोच ने क्या-क्या कहा?