Most Ducks In Test Cricket Courtney Walsh Ishant Sharma: विश्व टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालें तो टॉप 5 में एक भारतीय भी शामिल है. इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कर्टनी वॉल्श पहले नंबर पर हैं. वहीं इस लिस्ट में 5 नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा हैं. अगर टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट देखेंगे तो उसमें भी एक और भारतीय खिलाड़ी जुड़ जाएगा. इसमें जहीर खान 9वें स्थान पर रहेंगे. 


वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुए हैं. वे 43 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 936 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड है. तेज गेंदबाज ब्रॉड 150 टेस्ट मैचों में 38 बार जीरो पर आउट हुए हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 3388 रन बनाए हैं. जबकि 526 विकेट झटके हैं. ब्रॉड ने 3 बार एक पारी में दस विकेट लिए हैं.


Sehwag-Yuvraj: मैदान पर फिर दिखेगा सहवाग-युवराज की बल्लेबाजी का जलवा, Afridi और Shoaib Akthar की करेंगे धुनाई!


न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस मार्टिन टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. वे 36 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. वे 71 टेस्ट मैचों में महज 123 रन बना पाए हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैग्रा चौथे स्थान पर हैं. वे 35 बार जीरो पर आउट हुए हैं. वहीं भारत के ईशांत शर्मा 34 बार जीरो पर आउट हो कर पांचवें स्थान पर हैं. ईशांत ने 105 टेस्ट मैचों में 47 रन बनाए हैं. 


IND vs SA ODI Series: टीम इंडिया के वह 5 खिलाड़ी जो दक्षिण अफ्रीका में पहली बार खेलेंगे वनडे मैच


अगर अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो कपिल देव 16 बार जीरो पर आउट हुए हैं. मोहम्मद शमी भी 16 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इनके अलावा अनिल कुंबले 17 बार, हरभजन सिंह 19 बार बिशन सिंह बेदी 20 और जहीर खान 29 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.