Most Dot Balls in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयार की गई अधिकांश पिच बल्लेबाजी के अनुरूप नजर आ रही हैं. सबसे ज्यादा हैरान लाहौर मैदान ने किया है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच में कुल मिलाकर 707 रन बने थे. 22 फरवरी तक टूर्नामेंट में कुल चार मैच खेले गए थे, जिनमें 4 बार टीमें 300 से अधिक स्कोर खड़ा कर चुकी हैं. टूर्नामेंट में अब तक खूब चौके-छक्कों की बारिश हुई है, लेकिन कुछ ऐसी टीम हैं जो बहुत ज्यादा डॉट गेंद खेलने के कारण आलोचनाओं में घिर गई हैं. इनमें पाकिस्तान टीम का भी नाम शामिल है.

Continues below advertisement

पहले 20 ओवर में सबसे ज्यादा डॉट गेंद

अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले 20 ओवरों के अंदर सबसे ज्यादा डॉट गेंद खेलने वाली टीम अफगानिस्तान है, जिसने अब तक 65.8 प्रतिशत गेंद डॉट खेली हैं. अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 107 रनों से हार मिली थी. दूसरे स्थान पर मेजबान पाकिस्तान है, जिसके बल्लेबाजों ने पहले 20 ओवरों के भीतर 65.4 प्रतिशत गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया है. 59.6 प्रतिशत डॉट बॉल के साथ तीसरे स्थान पर बांग्लादेश है. पाकिस्तान की बात करें तो खासतौर पर बाबर आजम की पिछले दिनों जमकर आलोचना हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 90 गेंद में 64 रन की बहुत धीमी पारी खेली थी. वहीं भारत के खिलाफ उन्होंने 26 गेंद में 23 रन तो बनाए, लेकिन इनमें से 18 गेंदों पर उन्होंने कोई रन नहीं बनाया.

भारत का रिकॉर्ड भी खराब

भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अब तक पहले 20 ओवरों में आधे से ज्यादा यानी 55.7 प्रतिशत गेंद डॉट खेली हैं. टीम इंडिया को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश पर 6 विकेट से जीत मिली थी. उस भिड़ंत में शुभमन गिल ने 101 रन की पारी खेली थी.

Continues below advertisement

डॉट गेंदों का प्रतिशत

  • अफगानिस्तान - 65.8
  • पाकिस्तान - 65.4
  • बांग्लादेश - 59. 6
  • न्यूजीलैंड - 57.3
  • भारत - 55.7
  • दक्षिण अफ्रीका - 51.6
  • ऑस्ट्रेलिया - 46.7
  • इंग्लैंड - 46.7

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: अक्षर पटेल के सटीक थ्रो से पाकिस्तान की खूबसूरत फैंस के निकले आंसू, किसी ने पकड़ा माथा तो कोई चिल्लाया