IND vs PAK Champions Trophy: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रोहित शर्मा जैसे ही टॉस हारे, टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' दर्ज हो गया. भारतीय टीम अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली टीम बन गई है.

Continues below advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है. दोपहर 2 बजे हुए टॉस को पाकिस्तानी कप्तान ने जीता. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लगातार 12वीं बार हुआ है जब टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में टॉस हारी है. इससे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम था. नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने लगातार 11 बार वनडे में टॉस हारे थे.

लगातार 12 बार टॉस हारी टीम इंडिया

Continues below advertisement

इस कड़ी में टीम इंडिया ने पहला टॉस न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारा था. रोहित शर्मा ने अंतिम बार वनडे में नीदरलैंड के खिलाफ ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में टॉस जीता था. 

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी टॉस हारा था लेकिन मैच जीतने में उसे कोई परेशानी नहीं हुई थी. पाकिस्तान की तरफ बांग्लादेश ने भी पहले बल्लेबजी चुनी थी लेकिन शुभमन गिल के शतक और केएल राहुल की सूझबूझ भरी पारी से टीम इंडिया ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था.

चैंपियंस ट्रॉफी का ये मुकाबला मेजबान के लिए करो या मरो जैसा है. न्यूजीलैंड से पहला मैच हारने के बाद सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले को जीतना बहुत जरुरी है. टीम इंडिया की बात करें तो उसने इसी मैदान (Dubai International Stadium) पर बांग्लादेश को हराया था. भारत पाकिस्तान को हराता है तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा.

कहां देखें भारत बनाम पाकिस्तान लाइव मैच

भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 पर हो रहा है. मोबाइल यूजर्स आप इस महा मुकाबले का आनंद जियोहॉटस्टार एप ले सकते हैं.