Highest Innings Totals in ODI: वनडे क्रिकेट में लंबे अरसे तक किसी टीम का 400 रन तक पहुंच पाना एक सपने की तरह था. 1987 में कराची में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ 360 रन जड़े थे. यह उस समय का किसी टीम का वनडे में सर्वोच्च स्कोर था. लंबे वक्त तक इस आंकड़े के करीब भी कोई टीम नहीं पहुंच पायी थी. इसके 9 साल बाद 1996 में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 398 रन बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया लेकिन 400 रन का आंकड़ा छूना अब भी एक सपना था. 


अगले 10 सालों तक भी कोई टीम वनडे में 400 तक नहीं पहुंच पाई और फिर क्रिकेट में 12 मार्च 2006 का एक दिन आया जब पहली बार किसी टीम ने वनडे में 400+ स्कोर खड़ा किया. इस दिन एक नहीं बल्कि 2 टीमों ने 400 से ज्यादा रन बनाए और एक ही मैच में यह करिश्मा देखने को मिला. जोहान्सबर्ग वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 434 रन बना डाले जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी 9 विकेट खोकर 438 रन जड़ डाले और मैच अपने नाम कर लिया. इस ऐतिहासिक दिन से लेकर अब तक वनडे क्रिकेट में 20 बार 400+ स्कोर बन चुके हैं. सबसे ज्यादा बार दक्षिण अफ्रीका ने ही यह आंकड़ा पार किया है.


दक्षिण अफ्रीका 400+ स्कोर बनाने में टॉप पर, भारत का नंबर दूसरा
प्रोटियाज टीम पिछले 15 सालों में 6 बार वनडे में 400 से ज्यादा रन बना चुकी है. दूसरे नंबर पर भारतीय टीम है, जिसने 5 बार इस आंकड़े को पार किया है. भारत ने पहली बार 2007 में हुए वर्ल्ड कप में बरमुडा के खिलाफ इस आंकड़े को छुआ था. बरमुडा के खिलाफ टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 413 रन जड़े थे.


इन टीमों ने भी जड़े हैं 400+ स्कोर
वनडे में सबसे ज्यादा 400+ स्कोर बनाने की इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम का है. इंग्लैंड ने 4 बार 400+ रन बनाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने 2-2 बार यह आंकड़ा पार किया है. न्यूजीलैंड ने भी एक बार 400+ स्कोर बनाया है.