MS Dhoni VIDEO: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दी. सीरीज में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया की तारीफ हो रही है. भारत ने फाइनल मैच 16 रनों से जीता. इस मुकाबले के बाद  दीप्ति शर्मा काफी चर्चा में रहीं. दीप्ति ने इंग्लैंड की एक खिलाड़ी को मांकड़िंग के जरिए रन आउट किया. इसके बाद इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी रहे मोंटी पनेसर ने महेंद्र सिंह धोनी का वीडियो ट्वीट कर बताया कि कैसे रनिंग की जाती है.


दीप्ति ने इंग्लैंड की चार्लोट डीन को मांकड़िंग के जरिए रन आउट कर दिया. यह इंग्लैंड का तीसरे वनडे में आखिरी विकेट था. दीप्ति के इस रन आउट के बाद मांकड़िंग को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसे नियमों केमुताबिक सही करार दिया. इस बीच मोंटी पनेसर ने धोनी का एक पुराना वीडियो शेयर किया. यह वीडियो आईपीएल का है. इसमें धोनी क्रीज से बाहर हैं, लेकिन उनका बैट क्रीज में ही है. इस वीडियो के साथ पनेसर ने लिखा कि रनिंग इस तरह की जाती है. 


गौरतलब है कि महिला क्रिकेट में भारत को टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में शानदार वापसी की. भारत ने पहला मैच 7 विकेट से जीता. जबकि दूसरे मैच में 88 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने तीसरे मैच में 16 रनों से जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. 






यह भी पढ़ें : Jasprit Bumrah करियर की शुरुआत में छक्के पड़ने पर हो जाते थे भयंकर गुस्सा, बताया अब क्यों कर लिया कंट्रोल


IND vs AUS: Axar Patel को बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं रोहित शर्मा, गेंदबाजी की जमकर की तारीफ