IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दोनों पक्षों की ओर से टिप्पणियां थोड़ी तीखी होती जा रही हैं. ताजा नाम इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पानेसर का है. उन्होंने विराट कोहली के लिए कुछ बातें कही हैं. इस पूर्व स्पिनर ने कहा है कि इंग्लैंड को भारत दौरे पर विराट कोहली को स्लेजिंग के जाल में फंसाना चाहिए.


इंडिया डॉट कॉम के साथ बातचीत करते हुए मोंटी पानेसर ने कहा, 'विरोट कोहली के अहंकार के साथ खेलिए और उन्हें मनोवैज्ञानिक तौर पर फंसा लीजिए. इंग्लिश खिलाड़ियों को उन्हें चोकर्स कहना चाहिए. इंग्लैंड को इसी तरह विराट की स्लेजिंग करनी होगी क्योंकि स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं जबकि कोहली भारत के लिए ऐसा नहीं कर पाए हैं. तो ऐसी बातें उन्हें मानसिक तौर पर पिंच करेगी.'


मोंटी पानेसर ने यह भी कहा कि जेम्स एंडरसन इस बार भी विराट कोहली को टिकने नहीं देंगे. 2014 की टेस्ट सीरीज में एंडरसन ने कोहली को चार बार पवेलियन भेजा था. पानेसर कहते हैं, 'मुझे लगता है कि वह जेम्स एंडरसन होंगे जो कोहली को परेशान करेंगे. मुझे लगता है कि उनकी रिवर्स स्विंग गेंदें कोहली का विकेट ले जाएंगी.' हालांकि एंडरसन अब तक विराट कोहली को भारतीय मैदानों पर एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं.


मोंटी पानेसर ने इंग्लैंड की जीत में निभाई थी अहम भूमिका
साल 2013 में इंग्लैंड ने भारतीय मैदानों पर टेस्ट सीरीज जीती थी. तब मोंटी पानेसर ने अहम भूमिका निभाई थी. वह उस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश बॉलर रहे थे. इस सीरीज के बाद से भारतीय टीम ने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के लिए दक्षिण अफ्रीका से आई सलाह, एलन डोनाल्ड ने बताया कैसे करें भारतीय पिचों पर गेंदबाजी