Mohammad Siraj in County Cricket: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब इंग्लैंड में खेले जाने वाली काउंटी क्रिकेट में अपना दम दिखाएंगे. दरअसल, वह वारविकशर के लिए इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे. सिराज वारविकशर के लिए इस सीजन के अंतिन तीन फर्स्ट क्लास मैचों में मैदान में उतरेंगे. फिलहाल सिराज भारतीय टीम के साथ जिम्बाब्वे के दौरे पर गए हैं. हालांकि वह एशिया कप की भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.


जिम्बाब्वे दौरे के बाद खेलेंगे काउंटी क्रिकेट
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जिम्बाब्वे दौरे के बाद वारविकशर से जुड़ेंगे. वह वारविकशर काउंटी क्रिकेट कल्ब के लिए काउंटी चैंपियनशिप सीजन के अंतिम तीन मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज इस टीम के साथ 12 सितंबर को समरसेट के खिलाफ मुकाबले से पहले एजबेस्टन पहुंच जाएंगे.


इंग्लैंड में शानदार रहा है प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने जुलाई में हुए भारत बनाम इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 66 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे. वहीं उन्होंने तीन वनडे मुकाबले में भी 6 विकेट हासिल किया था. सिराज अबतक भारत के लिए कुल 26 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 56 विकेट अपने नाम किया है. वहीं काउंटी क्रिकेट से जुड़ने पर सिराज ने कहा कि मैं वारविकशर  से जुड़ने के लिये बेताब हूं. मुझे हमेशा भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में खेलने में मजा आया है और मैं काउंटी क्रिकेट का अनुभव हासिल करने के लिये उत्साहित हूं.


यह भी पढ़ें:


Chahal-Dhanashree: धनश्री के साथ रिश्तों में दरार की अटकलों पर युजवेंद्र चहल की सफाई, इंस्टाग्राम पर फैंस से की ये अपील


IND vs ZIM: पहले वनडे में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को बुरी तरह रौंदा, केएल राहुल की कप्तानी में मिली पहली जीत