Mohammed Siraj on Outswing: एजबेस्टन (Edgbaston) में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने दमदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट झटके. इसमें जो रूट का विकेट भी शामिल था, जो पिछले 2 साल से जबरदस्त लय में हैं. सिराज ने यहां अपनी स्विंग से इंग्लिश बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. हालांकि उनका कहना है कि वह IPL के बाद तो आउटस्विंग करना भूल ही गए थे, कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने फिर से यह स्किल अपनी गेंदबाजी में जोड़ी.


सिराज ने कहा, 'IPL के बाद मैं गेंद को आउटस्विंग नहीं करा पा रहा था. इसलिए मैंने बहुत मेहनत की. आउटस्विंग गेंदबाजी करना अच्छा लग सकता है लेकिन जरूरी नहीं कि इससे आपको ज्यादा विकेट मिल पाएं इसलिए मुझे इनस्विंग गेंदबाजी पर भी बहुत काम करना पड़ा.'


बेयरस्टो के लिए ऐसी थी टीम इंडिया की रणनीति
इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो फिलहाल शानदार लय में है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद वह भारत के खिलाफ भी एजबेस्टन टेस्ट में शतक जड़ चुके हैं. ऐसे में जब सिराज से बेयरस्टो के खिलाफ रणनीति से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था, 'हमें बेयरस्टो के खिलाफ धैर्य रखने की जरूरत है. वह आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे इसलिए हम अपनी बेसिक योजनाओं पर टिके रहे. हमें अपनी योग्यताओं पर भरोसा था.'


एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत
एजबेस्टन में अब तक तीन दिन का खेल हो चुका है. बारिश से प्रभावित रहे इन तीन दिनों के बाद भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. टीम इंडिया की कुल लीड 250 रन से ज्यादा हो गई है. एजबेस्टन के 120 साल के इतिहास में केवल एक बार ही 250 से ज्याद रन का लक्ष्य हासिल किया जा सका है. ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम इंडिया इस टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर है.


यह भी पढ़ें..


Wimbledon: शुरुआती 7 साल तक महिलाएं नहीं ले सकी थी हिस्सा, पहली चैंपियनशिप हुई तो विजेता को मिली थी फूलों की डलिया  


Wimbledon: मार्टिना नवरातिलोवा ने जीते हैं सबसे ज्यादा सिंगल्स टाइटल, पुरुषों में फेडरर हैं टॉप पर, यहां देखें पूरी लिस्ट