Kevin Pietersen on Attacking Batting in Test: टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से आक्रामक बल्लेबाजी (Attacking Batting in Test) का चलन बढ़ गया है. भारत के ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज से लेकर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो व बेन स्टोक्स तक को टेस्ट में धुआंधार बैटिंग करते देखा जा रहा है. अब तक तो यह बल्लेबाज ज्यादातर मौकों पर सफल रहे हैं लेकिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) टेस्ट क्रिकेट के लिए इस तरह की बल्लेबाजी को एक खतरा बताते हैं.


पीटरसन ने एक ट्वीट में टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी के दो बड़े संभावित खतरों की ओर इशारा किया है. उन्होंने लिखा है, 'टेस्ट मैच में शतक को बहुत महत्व दिया जाता है क्योंकि इससे पता चलता है कि एक बल्लेबाज ने अपने विकेट को कितना महत्व दिया और उसे बचाने के लिए कितनी जिम्मेदारी दिखाई. अब जब बल्लेबाज बेहद आक्रामक बल्लेबाजी का रवैया अपना रहे हैं तो मुझे डर है कि वे अपने विकेट के महत्व को घटा रहे हैं और इस नई रणनीति के पीछे खुद को छिपा रहे हैं.'






हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी देखने को मिली थी. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपनी टीम के लिए असंभव सी दिखाई दे रही जीत को भी संभव बना दिया था. भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेल जा रहे टेस्ट में भी ऋषभ पंत और जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े थे.


यह भी पढ़ें..


IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में पहली पारी में 400+ रन यानी हार नामुमकिन, ऐसा रहा अब तक का रिकॉर्ड


Wimbledon: शुरुआती 7 साल तक महिलाएं नहीं ले सकी थी हिस्सा, पहली चैंपियनशिप हुई तो विजेता को मिली थी फूलों की डलिया