Mohammed Siraj India vs Zimbabwe 2nd ODI: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. दूसरे वनडे के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने राहुल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कप्तान केएल ने गेंदबाजों को पूरी छूट दे रखी है. इसके साथ ही टीम में बहुत ही अच्छा माहौल है. सिराज ने अपनी गेंदबाजी पर भी प्रतिक्रिया दी.
सिराज ने अपनी गेंदबाजी का जिक्र करते हुए कहा, ''मैंने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. पहले मैच में लय अच्छी थी, इसलिए मेरा प्लान इसे बनाए रखना था. मैं इस बात की फिक्र नहीं कर रहा था कि विकेट मिलेंगे या नहीं.''
सिराज ने कप्तान राहुल का जिक्र करते हुए कहा, ''बहुत ही अच्छा माहौल है. केएल भाई (केएल राहुल) ने गेंदबाजों को पूरी फ्रीडम दी है, इस वजह से माहौल काफी अच्छा है. मैं अपनी गेंदबाजी को इन्जॉय कर रहा हूं. मेरे पास काफी पहले से ही आउट स्विंग थी, लेकिन मैं इसको लेकर कॉन्फिडेंट नहीं था. लेकिन अब मैंने इस पर काफी काम किया है.''
गौरतलब है कि सिराज का अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उन्होंने 10 वनडे मैचों में 13 विकेट लिए हैं. जबकि 13 टेस्ट मैचों में 40 विकेट हासिल कर चुके हैं. सिराज ने 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 विकेट लिए हैं. वे घरेलू मैचों में भी प्रभावी प्रदर्शन कर चुके हैं. सिराज इंडियन प्रीमियर लीग की वजह से भी काफी चमके हैं.
यह भी पढ़ें : VIDEO: शार्दुल ठाकुर ने बताया जिम्बाब्वे के खिलाफ क्या बनाया था प्लान, सिराज से शेयर की दिलचस्प बातें