Mohammed Siraj Video: राजकोट टेस्ट में भारतीय टीम ने अंग्रेजों पर शिकंजा कस दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 196 रन है. इस तरह भारतीय टीम की बढ़त 196 रनों की हो चुकी है. यशस्वी जयसवाल के शतक से पहले भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. खासकर, मोहम्मद सिराज की गेंदों का अंग्रेज बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. मोहम्मद सिराज के आगे अंग्रेज बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए. मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.


रोहित भैया ने कहा आज बॉलर शॉर्ट है तो लंबे स्पेल के लिए तैयार रहो...'


बहरहाल, इस घातक गेंदबाजी के बाद मोहम्मद सिराज ने अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले जेहन में क्या चल रहा था? बीसीआई ने मोहम्मद सिराज का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मोहम्मद सिराज कह रहे हैं कि रोहित भैया ने कहा आज बॉलर शॉर्ट है तो लंबे स्पेल के लिए तैयार रहो, तो मैंने कहा कि भैया हमेशा तैयार हूं, क्योंकि मुझे मजा आता लंबे स्पेल डालने में, तभी मुझे विकेट मिलती है.






'बैट्समैन को सेट करना फिर विकेट लेना, तभी मुझे अच्छा लगता है'


इस वीडियो मोहम्मद सिराज आगे कह रहे हैं कि बैट्समैन को सेट करना फिर विकेट लेना, तभी मुझे अच्छा लगता है, लिहाजा लंबा स्पेल पसंद है. इसके अलावा वीडियो में मोहम्मद सिराज अपनी रणनीति और गेंदों के बारे में बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी बात रख रहे हैं. बताते चलें कि भारत के 445 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पारी 319 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को 126 रनों की बढ़त मिली.


ये भी पढ़ें-


Sarfaraz Khan Profile: आजमगढ़ घर तो कश्मीर में ससुराल... टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे सरफराज खान की फैमिली में कौन-कौन है?


IND vs ENG: क्या रिटायर हर्ट होने के बाद यशस्वी जयसवाल फिर बैटिंग करने आएंगे? अनिल कुंबले ने दिया चौंकाने वाला जवाब