Mohammed Shami Meet Indian Soldiers: मोहम्मद शमी इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही भारतीय पेसर को अर्जुन अवॉर्ड के पुरस्कार के नवाज़ा गया था. अब शमी ने भारत के जवानों को लेकर दिल जीतने वाली बात कही है. पिछले साल घरेलू सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में शमी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. अब उन्होंने भारत के जवानों से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर कीं.


शमी ने आधिकारिक एक्स अकाअंट के ज़रिए कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वो देश को जवानों के साथ खड़े, बातचीत करते और चाय पीते दिख रहे हैं. तस्वीर को कैप्शन देत हुए शमी ने लिखा, "मुझे भारतीय होने पर गर्व है. हमारे जवानों के सम्मान, साहस और प्रतिबद्धता को सलाम करता हूं."






इन दिनों चोट के चलते टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर 


वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से शमी मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं. चोट के चलते वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज़ के लिए शमी को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन चोट के चलते उन्हें सीरीज़ की शुरुआत से पहले ही स्क्वॉड से रिलीज़ कर दिया गया था. अब बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की एलान भी कर चुकी है. जिसमें शमी भी को शामिल नहीं किया गया. 


वर्ल्ड कप 2023 में बरपाया था कहर 


गौरतलब है कि शमी ने 2023 वनडे विश्व कप के सिर्फ 7 मुकाबले खेले थे, जिसमें वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए थे. भारतीय पेसर ने 10.71 की बेहद ही शानदार औसत से 24 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंन 3 फाइव विकेट हॉल और एक फोर विकेट हॉल अपने नाम किया था.


 


ये भी पढे़ं...


Virat Kohli Record: कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 6 रनों की जरूरत