मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी करते वक्त बेहतरीन स्पेल डाला और 35 रन देकर 5 विकेट लिए. ये पहले टेस्ट मैच का आखिरी दिन था. ये मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला गया. भारत ने ये मैच 203 रनों से अपने नाम कर लिया. लेकिन मोहम्मद शमी ने इस मैच में जिस तरह से गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को आउट किया उसका अंदाज काफी अलग था.


शमी ने 5 में से 4 विकेट बल्लेबाजों के स्टम्प उखाड़ कर लिए. ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब किसी भारतीय गेंदबाज ने एक इनिंग्स में 4 बल्लेबाजों को स्टम्प आउट किया हो. इससे पहले यानी की वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह ऐसा कारनाम कर चुके हैं.



शमी ने अपनी गेंदबाजी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के मिडल ऑर्डर की कमर तोड़ दी जब उन्होंने टेम्बा बावुमा, फाफ डुप्लेसिस और क्विंटन डी कॉक के विकेट लिए. शमी इस दौरान डी कॉक के विकेट से सबसे ज्यादा खुश नजर आए. डी कॉक ने न सिर्फ पहली इनिंग्स में शतक जड़ा था बल्कि शमी ने उन्हें आउट कर उनका विकेट भी तोड़ दिया था.

भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट 203 रनों से जीतकर 1-0 से आगे है. दूसरा टेस्ट पुणे में होगा.