नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद में हर दिन एक नया ट्विस्ट आ रहा है. पत्नी हसीन जहां के गंभीर आरोपों के बाद शमी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. हाल ही कोलकाता पुलिस शमी के परिवार से पूछताछ के लिए उनके घर भी पहुंची थी.

इन तमाम परेशानियों के बीच शमी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हो गए हैं. शमी को आईपीएल सीजन-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की ओर से खेलना है. 11वें सीजन की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है. ऐसे में आईपीएल की तैयारी के लिए शमी के पास बहुत ही कम समय बचा है लेकिन शमी अब इस तमाम परेशानियों के बीच एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आए.

सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में शमी दूधिया रोशनी में नेट पर गेंदबाजी करते नजर आए.

आपको बता दें कि पत्नी हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. इन आरोपों के बाद बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट की टीम ने शमी से पूछताछ की है.

इस घटना के बाद बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में से शमी का नाम भी हटा लिया और अब आईपीएल सीजन-11 में भी उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मालिक ने कहा है कि एंटी करप्शन यूनिट की रिपोर्ट आने के बाद ही शमी के खेलने पर कोई फैसला लिया जाएगा.