Mohammed Shami Farmhouse Video: पिछले दिनों वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था. मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे. वहीं, इसके बाद मोहम्मद शमी की लोकप्रियता फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. दरअसल, मोहम्मद शमी ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो मोहम्मद शमी के फार्म हाउस का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद शमी से मिलने के लिए फैंस की भारी भीड़ है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मोहम्मद शमी का वीडियो


मोहम्मद शमी के फार्म हाउस पर फैंस हजारों की तादाद में अपनी बाइक और कारों से पहुंच रहे हैं. फैंस के भारी तादाद में पहुंचने के बाद सुरक्षा संबंधी इंतजाम को बढ़ा दिया गया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी का इंस्टाग्राम वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






18 घंटे में वीडियो को मिले तकरीबन 4 लाख लाइक्स...


मोहम्मद शमी ने तकरीबन 18 घंटे पहले अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है. अब तक तकरीबन 4 लाख यूजर्स वीडियो को लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा यूजर्स कमेंट्स में लगातार मोहम्मद शमी की तारीफ कर रहे हैं. बताते चलें कि वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया. वहीं, अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 टी20 मैचों की सीरीज के बाद वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.


ये भी पढ़ें-


Year Ender 2023: इस साल शुभमन गिल बन सकते हैं वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 41 छक्के, 180 चौके और 105 के स्ट्राइक रेट से बनाए सबसे ज्यादा रन


Year Ender: ऑस्ट्रेलिया दो बार बना चैंपियन, भारत का रैंकिंग में रहा दबदबा, अफगानिस्तान ने जीते दिल; क्रिकेट के लिए ऐसा रहा 2023