IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक स्पिनर्स का ही बोलबाला रहा है. खासकर भारतीय स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में जमकर कहर बरपाया है. ऑस्ट्रेलिया के 40 में से 31 विकेट यही दोनों गेंदबाज लेकर गए हैं. हालांकि इसका यह मतबल बिल्कुल नहीं है कि मोहम्मद शमी और सिराज की तेज गेंदबाजी बेरंग रही है. इस जोड़ी ने भी नागपुर और दिल्ली टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबलों में मोहम्मद शमी को 7 और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला है. पूरी तरह से स्पिन की मददगार विकेट पर शमी और सिराज की यह गेंदबाजी काबिल-ए-तारीफ रही है. सिराज को यहां जरूर एक ही विकेट मिला है लेकिन इसका बड़ा कारण यह भी है कि पूरी सीरीज में इस गेंदबाज के हिस्से महज 18 ओवर ही आए हैं. स्पिन ट्रैक होने की वजह से सिराज को कम ही गेंदबाजी दी गई. यहां खास बात यह भी है कि सिराज ने इस सीरीज में अपनी पहली ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेज दिया था.

शमी ने जमकर बरपाया कहरमोहम्मद शमी को अब तक जरूर कुछ ज्यादा ओवर फेंकने को मिले. शमी ने कुल 30 ओवर फेंके और 14.42 की औसत से 7 विकेट चटकाए. उन्हें औसतन हर 26 गेंदों पर एक विकेट हासिल हुआ. दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में तो वह स्पिनर्स पर भी हावी रहे थे. उन्होंने वहां 4 विकेट झटके थे.

भारतीय तेज गेंदबाजों के मुकाबले बेरंग रही ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलिंगशमी और सिराज को मिलाकर देखा जाए तो भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी ने 20.12 की औसत से विकेट चटकाए हैं जबकि इनके मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कमिंस और बोलैंड का बॉलिंग एवरेज 51 का रहा है. यहां बोलैंड को केवल नागपुर टेस्ट खेलने का मौका मिला था और वह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके थे. जबकि दिल्ली टेस्ट में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र पेसर थे. पैट कमिंस को दोनों टेस्ट में कुल तीन ही विकेट मिल सके.

यह भी पढ़ें...

IND vs AUS: क्या टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं थी नागपुर और दिल्ली की पिच? जानें ICC का फैसला