T20 World Cup 2022 Live: T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से अधिकारिक तौर पर यह ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हो गए हैं. वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा.


अब तक कोई अधिकारिक ऐलान नहीं


गौरतलब है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. हालांकि, उन्होंने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से चोट के बाद वापसी की थी, लेकिन इस तेज गेंदबाज का एक बार फिर चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह अब मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. दरअसल, जसप्रीज बुमराह के चोटिल होने की स्थिति में भारतीय टीम कम से कम 2 अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएगी.


मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक जाएंगे टीम के साथ!


मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. वहीं, भारतीय टीम 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. दरअसल, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के शुरू होने से तकरीबन 1 सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया जा रही है. टीम इंडिया 17 अक्टूबर को अपना पहला वार्म-अप मैच खेलेगी. गौरतलब है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे. इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं, इस पर अधिकारिक तौर पर अब तक कुछ नहीं कहा गया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ने की सूर्यकुमार की तारीफ, बताया टी20 का बेस्ट बैटर


Watch: पाकिस्तान के हैदर अली ने जड़ा पावरफुल शॉट, बचने की कोशिश में उलटे गेंद खा बैठे अंपायर अलीम डार