Mohammad Rizwan Controversial Dismissal: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिस तरह पाक टीम को हार मिली है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं. यह चर्चाएं मोहम्मद रिजवान को आउट दिए जाने के बाद से ही शुरू हो गई थीं. पाकिस्तान के मैच हारने के बाद तो टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने कुछ ऐसी टिप्पणियां की, जिसके बाद इन चर्चाओं को और हवा मिल गई.


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला गंवा चुकी पाकिस्तान की टीम दूसरे मुकाबले में एक वक्त जीत के करीब नजर आ रही थी. पाक टीम को महज 98 रन की दरकार थी और उसके पांच विकेट बाकी थे. क्रीज पर मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा मजबूती के साथ टिके हुए थे. यहीं पर मोहम्मद रिजवान आउट हुए और फिर पूरी टीम ढह गई. यानी मोहम्मद रिजवान का आउट होना ही यहां टर्निंग पॉइंट रहा. यहां जिस तरह मोहम्मद रिजवान को आउट दिया गया, उसी को लेकर अब विवाद चल रहा है.


पैट कमिंस की अपील और रिव्यू
मोहम्मद रिजवान जब 35 रन पर खेल रहे थे, तब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की एक गेंद पर वो जबरदस्त तरीके से चूके. कमिंस की एक शॉर्ट पिच गेंद को उन्होंने झूककर छोड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ और हेलमेट के बीच से निकलते हुए कीपर के पास चली गई. यहां पैट कमिंस को हल्की आवाज आई और उन्होंने अपील कर दी. अंपायर ने यहां कमिंस की अपील को खारिज कर दिया. ऐसे में कंगारू कप्तान ने रिव्यू लेने का फैसला किया.


कलाई पर लगे स्वेटबैंड से टकराई थी गेंद
थर्ड अंपायर ने काफी देर तक अलग-अलग एंगल से रिप्ले देखने के बाद मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने का आदेश दिया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हॉट स्पॉट और स्निको तकनीक की मदद से यह पता चला कि गेंद ने रिजवान की कलाई में लगे बैंड को हल्के से छुआ था. बस इसी को लेकर रिजवान को पवेलियन जाने का इशारा कर दिया गया. यहां रिजवान हक्के-बक्के रह गए. वह अंपायर से बहस करते भी देखे गए. रिजवान का कहना था कि गेंद से उनका किसी भी तरह से संपर्क नहीं हुआ है.




मैच के बाद पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने भी इस विकेट को लेकर बहुत कुछ कहा. बाद में हफीज के बयान के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी यह कहत हुए दिखाई दिए कि यह सब बातें अब मायने नहीं रखती हैं, आखिरी में जीत ही मायने रखती है.


यह भी पढ़ें...


Year Ender 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल इन गेंदबाजों को मिले सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 में तीन खिलाड़ी भारतीय