ICC Cricket World Cup 2023: इस बार के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उनकी टीम ने एक-एक करके वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में चैंपियन बन चुकी तीन टीमों को हराया, और अब उनकी नज़र सेमीफाइनल पर है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का पहला मैच वर्ल्ड कप 2015 में स्कॉटलैंड को हराकर जीता था. उसके बाद वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी, लेकिन 2023 में ऐसा नहीं है. अफगानिस्तान क्रिकेट की इस सफलता में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा है, लेकिन उनमें एक खिलाड़ी काफी खास है, जो अफगानिस्तान वनडे क्रिकेट के साथ शुरू से खड़ा रहा है.


मोहम्मद नबी के नाम दर्ज़ एक अनोखा रिकॉर्ड


उस अफगान खिलाड़ी का नाम मोहम्मद नबी है. मोहम्मद नबी के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट ने आजतक कुल 158 वनडे मैच खेले हैं, और उनमें से 153 वनडे मैचों में मोहम्मद नबी ने भी खेला है. इसका मतलब है कि 38 वर्षीय मोहम्मद नबी अफगानिस्तान क्रिकेट की इस यात्रा में शुरू से अब तक मौजूद हैं, और पहली बार अपनी टीम को वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने की भी कोशिश कर रहे हैं. मोहम्मद नबी एक ऑलराउंडर हैं, जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. नबी ने कई बार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी भी संभाली है. यह वर्ल्ड कप शायद उनके करियर का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है, और इसलिए वह अपने इस वर्ल्ड कप को अपनी टीम, और अपने देश के लिए यादगार बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.


इस बार के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने एक के बाद एक तीन मैच जीते. जीत का यह सिलसिला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराने के बाद शुरू हुआ. इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान ने बहुत बड़ा उलटफेर किया और फिर उनकी गाड़ी वहीं नहीं रुकी. उसके बाद उन्होंने 1992 में वर्ल्ड कप जीत चुकी पाकिस्तान टीम को भी पहली बार हराया, और फिर 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम श्रीलंका को भी पटखनी दी. अब अफगानिस्तान को नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, और साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेलने हैं. अगर वो इन तीनों टीमों को हरा देती है, या कम से कम दो मैच भी बड़े अंतर से जीत जाती है, तो उनके पास सेमीफाइनल में जाने का मौका होगा.


यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, मिचेल स्टार्क को पछाड़ा