India vs Australia, Mohammad Kaif: मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे खेला जा रहा है. इस मैच में अब तक टीम इंडिया ने काफी खराब फील्डिंग की है. भारतीय टीम ने जहां कुछ आसान से कैच छोड़े तो कुछ रन आउट के मौके भी गंवाए. इस बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है. 


दरअसल, विश्व कप से पहले भारतीय टीम की बैटिंग और बॉलिंग काफी सॉलिड दिख रही है, लेकिन फील्डिंग चिंता का विषय बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले वनडे में भी टीम इंडिया की यह कमजोर कड़ी सामने आई है. इसे देखते हुए मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया को चेतावनी दी. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले वनडे के बीच मोहम्मद कैफ ने चेतावनी भरे लहजे में एक्स पर पोस्ट किया, "अगर टीम इंडिया ने कैच नहीं पकड़े तो वर्ल्ड कप हाथ से फिसल सकता है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मैच जीता जा सकता है, लेकिन कैच पकड़ना भी महत्वपूर्ण है."




मोहाली वनडे में भारतीय खिलाड़ियों ने गंवाए कई मौके 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले वनडे में श्रेयस अय्यर ने डेविड वॉर्नर का आसान सा कैच छोड़ दिया. तब वॉर्नर सिर्फ 14 रन पर थे. इसके बाद उन्होंने 53 गेंदों में 52 रन बनाए. इसके अलावा ईशान किशन और रवींद्र जडेजा ने भी खराब फील्डिंग की. भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने भी दो बार रन आउट के आसान से मौके गंवाए. 


टीम इंडिया ने जीता एशिया कप


वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद हैं. घर में खेले जाने वाले विश्व कप से पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका में 2023 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. हालांकि, इस टूर्नामेंट में भी फील्डिंग काफी खराब रही थी. कई पूर्व क्रिकेटर इसे लेकर रोहित ब्रिगेड को आगाह कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ें-


IND vs AUS: डेविड वॉर्नर ने जड़ा खास 'शतक', भारत के खिलाफ मोहाली वनडे में हासिल की बड़ी उपलब्धि