देश के सबसे बड़े सियासी रण के नतीजे सात चरणों के चुनाव के बाद ईवीएम में कैद हो चुके हैं. ये नतीजे 23 मई को जनता के सामने आएंगे लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज़ और नीलसन ने एग्जिट पोल के जरिए जानने की कोशिश की है कि नतीजों का रुख क्या रहेगा.


एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल के आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहा है. यानि कि सर्वे के मुताबिक एक बार फिर नरेन्द्र मोदी की सरकार सत्ता में आने जा रही है.


सर्वे के नतीज़ों को देखकर टीम इंडिया के पूर्व स्टार मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट किया और कहा कि किस तरह से लोग राज्य और केन्द्र के चुनावों में अलग-अलग तरह से वोट करते हैं.


कैफ ने ट्वीट में लिखा, ''2019 के एग्ज़िट पोल दिखाते हैं कि किस तरह से लोकसभा और राज्य के चुनावों में फर्क होता है. कुछ ही महीनों में चीज़ें किस तरह से बदलती है. लेकिन वोट करने वाले बेहतर जानते हैं और पिछले लगभग डेढ़ महीने से चला आ रहा ये लोकतंत्र का खूबसूरत त्यौहार है. बाकी 23 तारीख को सब पता चल जाएगा.''





आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ नील्सन के एग्जिट पोल में एनडीए को 277, यूपीए को 130 जबकि अन्य को 135 सीटें दिखाई गई हैं.