Mohammad Hafeez On Warm-Up Match: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. पहला मुकाबला पर्थ में 14 दिसंबर से खेला जाना है. इससे पहले पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में ढलने के लिहाज से एक वार्म-अप गेम खेला. कैनबरा में प्रधानमंत्री-11 के साथ यह चार दिवसीय मैच खेला गया. हालांकि इस मैच में पाकिस्तान को उस तरह की पिच नहीं मिली, जैसी आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया में होती हैं और जिन पर आगामी टेस्ट सीरीज खेली जानी है.


कैनबरा की पिच धीमी रही और इससे पाकिस्तान के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की असल तेज पिचों से रूबरू नहीं हो पाए. बस इसी बात को लेकर अब पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि वार्म-अप गेम में जैसी पिच मिली, उससे हमें बहुत निराशा हुई.


'हमें निराशा मिली'
मोहम्मद हफीज ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में मेहमान टीम के लिए यह अब तक की सबसे धीमी पिच होगी. हर कोई जानता है कि यह उस तरह की पिच नहीं थी, जो हम चाहते थे. तो बार बार इसे कहने और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ इस मामले को उठाने का कोई मतलब नहीं रह जाता है. हम बेहद निराश हैं क्योंकि हमने इस तरह की व्यवस्थाएं मिलने की उम्मीद नहीं की थी. हो सकता है यह उनकी रणनीति हो. लेकिन जो भी हो हम तैयार हैं. हम इसे बहाने के तौर पर उपयोग नहीं करेंगे. हम आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.'


तीन दिन ही चल पाया वार्म-अप मैच
वार्म-अप गेम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116.2 ओवर बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोकर 391 रन बनाए. जवाब में पीएम-11 ने 141 ओवर बल्लेबाजी की और महज 4 विकेट गंवाए. यह चार दिवसीय अभ्यास मैच तीन दिन ही चला क्योंकि एक दिन कैनबरा में आए तूफान के कारण बर्बाद हो गया. इस मुकाबले को फर्स्ट क्लास मैच में शामिल किया गया था, ऐसे में पाकिस्तान की टीम इसमें अपनी बेंच स्ट्रेंथ भी नहीं आजमा सकी. उसे 11 खिलाड़ियों के साथ ही इस पूरे मुकाबले को खेलना पड़ा.


यह भी पढ़ें...


Year Ender 2023: दो बार ICC ट्रॉफी जीतने से चूकी टीम इंडिया, द्विपक्षीय सीरीज में रही नंबर-1; ऐसा रहा पूरा साल