Moeen Ali Hat-Trick: आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने कमाल कर दिया है. मोईन ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024) में विकटों की हैट्रिक अपने नाम कर ली है. मोईन अली की हैट्रिक से सीएसके के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई.


बीपीएल में चैटोग्राम चैलेंजर्स और कोमिला विक्टोरियन के बीच खेले गए मुकाबले में मोईन अली ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया. मोईन टूर्नामेंट में कोमिला विक्टोरियन के लिए खेल रहे हैं. मोईन ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. पहले उन्होंने बैटिंग में कमाल किया और फिर हैट्रिक लेकर विरोधी टीम को ऑलआउट कर दिया. 


इंग्लिश ऑलराउंडर ने लक्ष्य का पीछा कर रही चैटोग्राम चैलेंजर्स के आखिरी तीन बैटर्स को आउट कर हैट्रिक पूरी की. पारी का 17वां ओवर लेकर आए मोईन अली ने शोहिदुल इस्लाम (02), अल-अमीन हुसैन (00) और बिलाल खान (00) को शुरुआती तीन गेंदों में आउट किया. मोईन के ओवर से पहले चैटोग्राम की टीम 7 विकेट खो चुकी थी. मोईन अली ने 3.3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके. 


बॉलिंग से पहले बैटिंग में किया कमाल


मोईन अली ने विकटों की हैट्रिक लेने से पहले बल्ले से कमाल दिखाया. वह कोमिला विक्टोरियन की पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बैटर रहे. नंबर पांच पर खेलते हुए मोईन अली ने 24 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 53* रनों की पारी खेली. 


एकतरफा मुकाबला जीती मोईन अली की टीम


बता दें कि मुकाबले में कोमिला विक्टोरियन ने 73 रनों से जीत अपने नाम की. पहले बैटिंग करते हुए उन्होंने 20 ओवर में 3 विकेट पर 239 रन बनाए. टीम के लिए विल जैक्स ने 53 गेंदों में 5 चौके और 10 छक्के लगाकर 108* रन बनाए. इसके अलावा कप्तान और ओपनर लिट्टन दास ने 31 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली. वहीं मोईन अली ने 53 रन बनाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैटोग्राम चैलेंजर्स 16.3 ओवर में 166 रन पर आलआउट हो गई. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाएंगे डेविड वॉर्नर! विपक्षी गेंदबाजों के लिए आफत बना यह बल्लेबाज