Moeen Ali On Liam Livingstone: पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान मोईन अली ने कहा है कि स्टार बल्लेबाज आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की चोट में सुधार हो रहा है, लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले चोट से पूरी तरह से उबर जाएंगे.


द हंड्रेड में चोटिल हुए थे लिविंगस्टोन


द हंड्रेड में बमिर्ंघम फीनिक्स के लिए खेलते हुए लगी चोट ने लिविंगस्टोन को पाकिस्तान में लंबी टी20 श्रृंखला से चूकने के लिए मजबूर किया और अब वह मेगा इवेंट के लिए इंग्लैंड से सीधे आस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे.


लिविंगस्टोन पिछले कुछ हफ्तों से अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में अपने पुनर्वास के दौर से गुजर रहे हैं और पाकिस्तान में अपना टी20 असाइनमेंट पूरा करने के बाद आस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के अपने बाकी साथियों के साथ शामिल हो जाएंगे.


इंग्लैंड को 22 अक्टूबर को पर्थ में अपने विश्व कप के पहले मैच में अफगानिस्तान से भिड़ने से पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 और पाकिस्तान के खिलाफ एक आधिकारिक अभ्यास मैच खेलना है.


'मैंने कुछ दिन पहले लिविंगस्टोन का हाल जानने के लिए उन्हें मैसेज किया था'


ईएसपीएन क्रिकइंफो ने मोईन के हवाले से कहा, "मुझे पता है कि वह (लिविंगस्टोन) कप्तान जोस (बटलर) से बात कर रहे हैं और मैंने वास्तव में उन्हें कुछ दिन पहले उनका हाल जानने के लिए मैसेज किया था." उन्होंने कहा, "तब उन्होंने (लिविंगस्टोन) कहा कि वह ठीक हो रहे हैं. उम्मीद है, आस्ट्रेलिया में, वह शायद आखिरी अभ्यास मैच खेलेंगे."


गौरतलब है कि लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड की टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं. वह मिडिल ऑर्डर में अपनी तूफानी बैटिंग से अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं. इसके साथ ही वह स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह लेग और ऑफ, दोनों की तरह की स्पिन गेंदबाजी करते हैं.


ये भी पढ़ें-


गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ ने T20 World Cup 2022 के लिए चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11, टिम डेविड को दी जगह


Duleep Trophy: यशस्वी जायसवाल को मैदान से बाहर भेजने पर पहली बार बोले अजिंक्य रहाणे, जानिए क्या कुछ कहा