England vs Australia, Moeen Ali 200 Test Wicket: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में एशेज सीरीज 2023 का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट के दूसरे दिन का खेल में अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे करते हुए एक नया मुकाम भी हासिल किया. इंग्लैंड के लिए अब मोईन ऐसा करने वाले 16वें गेंदबाज भी बन गए हैं. हेडिंग्ले टेस्ट मैच में कंगारू टीम की दूसरी पारी के दौरान मोईन ने स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल करने के साथ इस अहम पड़ाव को पार करने में कामयाबी हासिल की.


हेडिंग्ले टेस्ट मैच में मोईन अली ने दूसरे दिन के खेल में स्मिथ के अलावा मार्नश लाबुशेन का विकेट भी अपने नाम किया था. दूसरे दिन मेजबान इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 237 रन बनाकर सिमट गई थी. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए और उसकी कुल बढ़त 142 रनों पर पहुंच चुकी थी.






इंग्लैंड के लिए 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले तीसरे स्पिन गेंदबाज


मोईन अली अब इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले तीसरे स्पिन गेंदबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले डेरेक अनडरवुड और ग्रीम स्वान ही ऐसा करने में कामयाब हो सके हैं. इंग्लैंड के लिए अब तक जिन 16 गेंदबाजों ने 200 से अधिक टेस्ट विकेट हासिल किए हैं उसमें सिर्फ 3 स्पिन गेंदबाज ही शामिल हैं.


टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए बतौर स्पिन गेंदबाज सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड डेरेक अनडरवुड के ना है जिन्होंने 297 विकेट हासिल किए हैं. वहीं इसके बाद ग्रीम स्वान जिन्होंने 255 और इसके बाद मोईन अली का नंबर आता है. टेस्ट फॉर्मेट में मोईन के नाम अब 200 टेस्ट विकेट के साथ 2000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.


 


यह भी पढ़ें...


ENG vs AUS: इंग्लैंड के खिलाफ Pat Cummins ने जड़ा 'पंजा', तीसरे टेस्ट में हासिल की खास उपलब्धि