पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का आज जन्मदिन है. दाएं हाथ की बल्लेबाज मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल पूरा करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं. 38 साल की मिताली भारत के लिए अब तक 209 वनडे मैच में खुल चुकी हैं.


मिताली ने 26 जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. दाएं हाथ की बल्लेबाज मिताली के नाम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 189 पारियों में 50.64 के औसत से 6888 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में उनका औसत महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर है.


पहले मैच में ही जमाया शतक


जून 1999 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाली मिताली ने पहले ही मैच में सैकड़ा जड़ा था. उस समय उनकी उम्र सिर्फ साढ़े सोलह साल थी. आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी. वनडे के अलावा पूर्व कप्तान मिताली ने 10 टेस्ट और 89 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.


वह टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं लेकिन अभी भी वनडे टीम का हिस्सा है. मिताली ने टी20 क्रिकेट में 89 मैचों में भारत के लिये सर्वाधिक 2364 रन बनाये हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन रहा. उन्होंने 10 टेस्ट में एक शतक समेत 663 रन बनाये हैं.


टी-20 में सबसे पहले 2000 रन


बता दें कि मिताली टी-20 क्रिकेट में भारत की तरफ सबसे पहले 2000 रन पूरे करने वाली खिलाड़ी हैं. उनके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया है. अगले साल मिताली महिला वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली है जो उनका पांचवां वर्ल्ड कप होगा. उनसे ज्यादा वर्ल्ड कप भारत की तरफ से सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने खेला है. उन्होंने छह बार वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.


मिताली बतौर कप्तान दो वनडे विश्वकप फाइनल में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं. ये रिकॉर्ड महिला और पुरूष दोनों क्रिकेट में है. उनकी कप्तानी में साल 2005  और 2017 में भारतीय टीम महिला विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी. पुरूषों में पूर्व कप्तान कपिल देव(1983), सौरव गांगुली(2003) और एमएस धोनी(2011) एक-एक विश्वकप में ही टीम को फाइनल तक ले जा पाए थे.


IPL New Teams: अहमदाबाद का नाम तय, कानपुर/लखनऊ में चुनी जाएगी दूसरी टीम


Dhyan Chand 41st Death Anniversary: डॉन ब्रैडमैन भी थे हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के मुरीद