IND vs AUS Test Series, Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को पारी और 182 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज अपने नाम कर लिया है. हालांकि, इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना बाकी है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के बावजूद बड़ा झटका लगा है.


क्या भारत के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे मिचेल स्टार्क?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिचेल स्टार्क साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस टेस्ट सीरीज के शुरूआती मैचों में संभवतः मिचेल स्टार्क नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि मिचेल स्टार्क कब तक चोट से उबरते हैं, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ शुरूआती मैचों में मिचल स्टार्क नहीं खेलेंगे.


ऑस्ट्रेलिया की जीत से टीम इंडिया को मिला फायदा!


गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए. इस वजह से वह सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. वहीं, इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने जहां सीरीज पर कब्जा जमाया, वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह भी लगभग तय कर ली. इधर, प्रोटियाज टीम इस हार के कारण WTC फाइनल खेलने की रेस में काफी पिछड़ गई है. बहरहाल, साउथ अफ्रीका पर ऑस्ट्रेलिया की इस जीत का फायदा टीम इंडिया को मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज जीती, बॉक्सिंग डे मैच में प्रोटियाज को पारी और 182 रन से हराया


बीसीसीआई की तरफ से Rishabh Pant के लिए आया अंतिम संदेश, ‘खुद को फिट करो, वरना...'