इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन बोले, 'मार्क बाउचर को दक्षिण अफ्रीका का कोच बनाना चाहिए'
ABP News Bureau | 23 Oct 2019 08:48 AM (IST)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को टीम का कोच बनाने की अपील की.
अकसर भारत और भारतीय क्रिकेट पर बोलने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन एक बार फिर भारतीय टीम की जीत से तिलमिलाए हुए हैं. दरअसल इस बार वो इंग्लैंड नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका की हार से परेशान हैं. दक्षिण अफ्रीका की भारत के हाथों टेस्ट श्रृंखला में 0-3 से करारी हार पर चिंता व्यक्त करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने मंगलवार को पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को टीम का कोच बनाने की अपील की. भारत ने रांची में तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच पारी और 202 रन से जीतकर श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया. इस श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीकी टीम किसी भी समय मुकाबले में नहीं दिखी. माइकल वॉन ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ओर आलराउंडर जाक कैलिस से भी सलाह लेने के लिये कहा. वान ने ट्वीट किया, ‘‘दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम खेल के लिये वास्तव में चिंता का विषय है. खेल को मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम चाहिए. यह समय है जबकि मार्क बाउचर टीम की जिम्मेदारी संभाले. इसके अलावा ग्रीम स्मिथ और जाक कैलिस का भी किसी तरह से उपयोग किया जाना चाहिए.’’