Mumbai Indians Women vs UP Warriorz Women WPL 2023 Eliminator: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का एलिमिनेटर मैच 24 मार्च को खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच होगा. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है. इस मैच की विजेता टीम का सामना फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दिल्ली की टीम पहले ही फाइनल में क्वालिफाई कर चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख पाएंगे. 


टॉप पर रही दिल्ली की टीम


विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले स्थान पर रही. दिल्ली ने 8 में से 6 मैच जीते और 12 अंक के साथ शीर्ष पर रही. हालांकि इतनी ही मैचों से मुंबई के भी 12 अंक हैं. लेकिन दिल्ली की टीम ने बेहतर नेट रन रेट के चलते पहले स्थान हासिल किया. लीग के नियम के मुताबिक जो टीम पॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 पर रहेगी वह फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों को एलिमिनेटर खेलना होगा. मुंबई और यूपी की दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. 


1- कब खेला जाएगा मुंबई इंडियंस-यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला?


मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच 24 मार्च को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा.


2- कहां पर खेला जाएगा मुंबई इंडियंस-यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच?


मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.


3- भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस-यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला?


मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला एलिमिनेटर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे टॉस होगा.


4- किस चैनल पर देख सकेंगे मुंबई इंडियंस-यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण?


मुंबई इडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं मैच की पल-पल की अपडेट्स https://www.abplive.com/ पर भी उपलब्ध रहेगी.


मुंबई इंडियंस-यूपी वारियर्स की महिला टीमें


मुंबई इंडियंस की महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव.


यूपी वारियर्स की महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, लॉरेन बेल, पार्श्वी चोपड़ा, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, शबनीम इस्माइल, ताहलिया मैक्ग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, शिवाली शिंदे, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोप्पाधंडी यशश्री.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: डेविड वॉर्नर ने वनडे सीरीज जीतने के बाद 'पुष्पा' स्टाइल में किया सेलिब्रेशन, देखें वायरल फोटो