Mumbai Indians Women vs UP Warriorz Women Eliminator: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का प्लेऑफ मुकाबला आज (24 मार्च) खेला जाएगा. यह मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों के लिए यह प्लेऑफ मुकाबला करो या मरो वाला है. एलिमिनटेर जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दिल्ली की टीम बेहतर नेट रन रेट के चलते पहले स्थान रही और उसने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. आइए आपको मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच की संभावित प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में बताते हैं. 

  
पिच रिपोर्ट


मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की टीमों के बीच प्लेऑफ मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां कि पिच बैटिंग के अनुकूल मानी जाती है. दूसरी पारी में स्पिनर्स कारगर साबित होते हैं. यहां पर 165 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण रहेगा. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी. 


वेदर रिपोर्ट


मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है. मैच के वक्त कुछ बादल रहेंगे लेकिन ज्यादातर आसमान साफ रहेगा. 40 ओवर के कोटे वाला मैच बिना किसी बाधा के संपन्न होगा. 


मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की संभावित प्लेइंग-11


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, सायका इशाक, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकर, हुमायरा काजी, जिंतिमणि कालिता, इस्सी वोंग.


यूपी वारियर्स की संभावित प्लेइंग-11: एलिसा हीली (कप्तान), किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत, सिमरन शेख, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सोप्पाधंडी यशश्री, पार्श्वी चोपड़ा, सोफी एकल्सटोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी.


कहां देखें लाइव मैच


मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले प्लेऑफ मुकाबले का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 चैनल पर किया जाएगा. वहीं जिन यूजर्स के पास Jio Cinema का एप सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं. इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट https://www.abplive.com/ पर उपलब्ध रहेगी. 


यह भी पढ़ें:


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान नजीर का सनसनीखेज खुलासा, बोले- 'मुझे जहर देकर मारने की कोशिश की गई'