MI vs RR: आईपीएल 2021 के 24वें मुकाबले में दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद मुंबई इंडियंस को 172 रनों का लक्ष्य दिया. राजस्थान को जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई थी, लेकिन अंत में राजस्थान के बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर बनाने में फेल हो गए. रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. वहीं मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट चटकाया.


इससे पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की सपाट पिच पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. शुरुआत में उनका यह फैसला गलत साबित हो रहा था, क्योंकि रॉयल्स ने 10 ओवर में एक विकेट पर 90 के आस-पास का स्कोर बना लिया था, लेकिन अगले 10 ओवर में टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब हो गई. 


राजस्थान को जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 66 रन जोड़े. बटलर 32 गेंदो में 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने तीन चौके और तीन छ्क्के लगाए. वहीं जयसवाल ने 20 गेंदो में दो चौको और दो छक्को की बदौलत 32 रनों की पारी खेली. 


91 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन और शिवम दूबे ने 57 रनों की साझेदारी की. सैमसन ने 27 गेंदो में 41 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले. वहीं शिवम ने दो चौको और दो छक्को की बदौलत 35 रन बनाए. इसके बाद डेविड मिलर चार गेंदो में सात और रियान पराग सात गेंदो में आठ रन बनाकर नाबाद लौटे. 


मुंबई इंडियंस के लिए लेग स्पिनर राहुल चहर ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक सफलता मिली.