Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को 156 रनों का लक्ष्य दिया है. क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा ने मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाई थी, लेकिन बीच के ओवरों में कोलकाता के स्पिनर्स ने काफी किफायती गेंदबाजी की और मुंबई के बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने नहीं दिया. ऐसे में मुंबई इंडियंस 20 ओवरों में छह विकेट पर 155 रन ही बना सकी. 

Continues below advertisement

डिकॉक ने जड़ी फिफ्टी 

मुंबई के लिए डिकॉक ने 42 गेंदो में 55 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने  चार चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 30 गेंदो में चार चौकों की मदद से 33 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 78 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद कोलकाता के स्पिनर्स ने शिकंजा कस दिया. 

Continues below advertisement

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने चार ओवर में 22 रन दिए. वहीं सुनील नारेन ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट लिया. इसके अलावा नितीश राणा ने एक ओवर में पाचं रन दिए. इस तरह केकेआर के स्पिनर्स ने 9 ओवर में सिर्फ 47 रन दिए. 

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव रहे फ्लॉप

एक बार फिर मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे. सूर्य ने 10 गेंदो में पांच रन बनाए. वहीं किशन ने 13 गेंदो में 14 रन बनाए. इसके अलावा कीरन पोलार्ड ने 21 और क्रुणाल पांड्या ने 12 रन बनाए. वहीं सौरभ तिवारी दो गेंदो में पांच रन बनाकर नाबाद लौटे.

कोलकाता के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में 43 रन दे दिए. वहीं लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए.